चूरू। ग्राम पीथिसर में 60 की लागत से बनी ग्रामीण गौरव पथ की सीसी सड़क का लोकार्पण उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया। लोकार्पण के बाद राजेन्द्र राठौड़ उपनेता प्रतिपक्ष राज.विधानसभा ने ग्राम पीथिसर के किसानो के साथ चैपाल आयोजित की तथा उन्होने कहा संसद में पास हुए कृषि विधेयकांे से 70 साल बाद देष के अन्नदाताओं को बिचोलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी साथ ही अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी। देष में मंडी व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। बिल में साफ निर्देषित है कि किसानों की जमीन की बिक्री , लीज और गिरवी रखना पूरी तरह से निषिद्व है। इसमें फसलों का करार होगा, जमीन का करार नहीं होगा। जिस तरह विपक्ष किसानो को धोखा दे रहा व एकदम ही अविष्वसनिय है। देष का किसान जागरूक है तथा अपने प्रधानमंत्री पर पूर्ण भरोसा है। इस मौके पर नव निर्वाचित संरपच वसिम खान व ग्राम वासियों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का शाॅल व श्रीफल व माल्यार्पण कर अभिन्नदन किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने कहा की देश का किसान अपनी फसल उत्पादन एवम फसल पर किसान का मालिकाना हक बना रहेगा एवं फसल का बीमा कराया जाएगा तथा आवष्यकता होने पर किसान वितीय संस्थाओं से ऋण भी ले सकेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह कोटवाद, जिला उपाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, सरंपच प्रतिनिधि जंगशेर खांन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी पदमसिंह राठौड़, जिला प्रवक्ता सुशील लाटा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, करणी सिंह रायपुरिया, रणजीत कड़वासरा, नरेन्द्र कोटवाद, भगवान सिंह भाटी, इरफान, सोहन भांभू, फरियाद खांन सहित अनेक किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।