वंशिका के प्रथम जन्मदिन पर सैंकड़ो युवाओं ने किया रक्तदान

0
792

चूरू। दुधवााखारा के सामुदायिक स्वा.केन्द्र में केन्द्र प्रभारी डाॅ.कमल धानिया व डाॅ.सुप्रिया धानिया की एक साल की पुत्री वंशिका के प्रथम जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर में 150 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में एसडीएम अवि गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से संकट के समय पर आपके द्वारा दिया ब्लड किसी का जीवन बचा सकता है। इस लिए प्रत्येक युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। षिविर में सीएमएचओ डाॅ. भंवरलाल सर्वा, शिविर प्रभारी आरसीएचओ डाॅ.सुनील जान्दू, दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विशनोई, बीएसएमओ डाॅ.अहसान गौरी, सरपंच महावीर सिंह राठौड़, डाॅ.भालेन्दू धाभाई, जिला प्रोग्राम मैनेजर संग्राम सिंह राठौड़, ब्लाॅक प्रोग्रमा आफिसर ओमप्रकाष प्रजापत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह बुडानिया, डीके सिंह कस्वां, चन्द्रभान बुडानिया, राजेन्द्र बुडानिया व पन्नालाल डेभान व रामकुमार ढे भान आदि ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर प्रभारी डाॅ.कमल धानिया ने बताया कि महावीर प्रसाद धानिया, ओमप्रकाष धानिया, अग्रेसन नगर पीएचसी के डाॅ.सुमन धानिया,डॉ सुरेश धानिया, डा.अनिल ,डाॅ.उत्तम भाम्बु आदि ने षिविर में आयोजनकर्ता की भूमिका निभाई। षिविर में जिला यूथ कांग्रेस प्रदेश सदस्य मानवेन्द्र बुडानिया ने शिविर में पानी के कुण्ड का जीर्णोंद्धार करवाया। मानवेन्द्र बुडानिया ने 250 मास्क व एक सैनेटाईजर स्टेण्ड भेंट किया। शिविर में दुधवाखारा केन्द्र में सुलेख बुडानिया, दिनेश बुडानिया, राजपाल सहारण, मुकेश शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुक्रमपाल जाखड़, कनिष्ठ लेखाकार सुमन, मुकेश रणवां, हनुमान चाहर, समीर, कैलाश बालाण व आकाश महर्षि आदि ने शिविर में सहयोगिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here