चूरू, 25 जनवरी। जिले के सालासर स्थित बालाजी गौशाला संस्थान को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी यह सम्मान ग्रहण करेंगे मंत्रिमंडल सचिवालय के वरिष्ठ उप शासन सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार बालाजी गौशाला संस्थान को गौसेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थान प्रतिनिधियों को रविवार शाम राजभवन में आयोजित एट होम एवं फ़ोटो सेशन में भी आमंत्रित किया गया है।