चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक ने शनिवार को अपने आवास पर गोद ली गई बेटी लक्ष्मी को लैपटॉप भेंट किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने लक्ष्मी से उसकी पढाई-लिखाई, रहन-सहन, सुविधाओं के बारे में बातचीत की और कहा कि मन लगाकर पढाई करे। उन्होंने कहा कि लैपटॉप का उपयोग अपने अध्ययन को बेहतर बनाने में करे और अधिक से अधिक दक्षता हासिल करे। लैपटॉप पाकर प्रसन्नचित्त नजर आ रही लक्ष्मी ने बताया कि उसके अध्ययन व रहन-सहन में फिलहाल किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कलक्टर नायक ने उसे आश्वस्त किया कि उसकी देखरेख व अध्ययन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी, वह निश्चिंत होकर अपनी पढाई में मन लगाए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने बताया कि सरदारशहर के राजकीय अंजुमन स्कूल में नवमी कक्षा में अध्ययनरत लक्ष्मी शारदे बालिका छात्रावास में रह रही है। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बालिका आश्रय गृह प्रभारी गुड्डी देवी आदि भी मौजूद थे।