चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर विद्र्याथियों का 50 सदस्यीय दल शैक्षणिक भ्रमण पर मंगलवार को रवाना हुआ।
लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। इस दल का नेतृत्व विभाग की सह आचार्य मधु चौधरी व सहायक आचार्य शांतनु डाबी कर रहे हैं। डॉ मधु चौधरी के अनुसार यह भ्रमण दल तीन दिवसीय यात्रा में देहरादून में स्थित वन्य जीवों व वनों पर अनुसंधान के लिए भारत के शीर्षस्थ संस्थानों जैसे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के साथ साथ देहरादून, मसूरी की ऎतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों का भी अवलोकन करेंगे।
डॉ शांतनु डाबी ने बताया कि भ्रमण दल तीसरे दिन हाथियों के संरक्षण के लिए विश्व में प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क का गहन अध्ययन करेंगे व यहां की प्राणी व वानस्पतिक विविधता पर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप पूनिया, विभागाध्यक्ष संत लाल, डॉ शेर मोहम्मद, डॉ सी एल वर्मा, डॉ के सी सोनी, डॉ केसरदेव, डॉ बी एल मेहरा, डॉ हेमंत मंगल, डॉ जगजीत सिंह, विजय कुमार वर्मा, बुद्धकुमार वर्मा, अवतार सिंह, संदीप व गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।