पीएचसी सेहला में चिकित्सक तथा सहनाली बड़ी में आपरेटर अनुपस्थित मिला। पल्स पोलियो अभियान मानिटरिंग के तहत निरीक्षण । बीसीएमओ को दिये कार्रवाई के निर्देश।
चूरू । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा ने मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत मानिटरिंग कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द व सब सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी सातड़ा बंद मिली तथा सेहला पीएचसी में रजिस्टर में हस्ताक्षर के बाद चिकित्सक व सहनाली बड़ी में आपरेटर 4जनवरी से अनुपस्थित मिला। इस संबंध में बीसीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। सीएमएचओ डा.सर्वा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत पीएचसी सातड़ा पर निरीक्षण के दौरान संस्थान बंद मिला। पीएचसी सेहला में डाँ. दीपिका उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर पल्स पोलियो अभियान में फील्ड विजिट लिखा चली गई।। बाद में चिकित्सक से मोबाइल पर.सम्पर्क पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी। इसी तरह सहनाली बड़ी में निरीक्षण के दौरान आपरेटर 4 जनवरी 2020 से अनुपस्थित मिला। सीएमएचओ ने बताया कि पीएचसी खुडेरा व जांदवा सब सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टोर का भी निरीक्षण किया। डाँ. सर्वा ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर सभी स्टाफ को चेताते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों में गंभीरता बरतें मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रही मौसमी बीमारियों के संबंध में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मे दवा की उपलब्धता पूरी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शहरी स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम संग्राम सिंह भी मौजूद रहे।