छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण रवाना

0
299

चूरू। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 व 9 से 12 के छात्र व छात्राओं के लिए अन्तर जिला दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आज पिलानी व झुंझुनू के लिए जिला मुख्यालय चूरू से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक जगबीर यादव व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सांवरमल गहनोलिया द्वारा भ्रमण को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र महला ने बताया कि इस भ्रमण में चूरू जिले के 63़63 कुल 126 विद्यार्थियों एवं प्रभारी अधिकारी व सहयोगियों को चार दलों में विभक्त किया जाकर दलों में एक दल प्रभारी व एक महिला शिक्षक व एक पुरूष शिक्षक नियुक्त किया गया। प्रथम दिवस पिलानी में भ्रमण के पश्चात रात्रि विश्राम झुंझुनू में किया जायेगा भ्रमण हेतु बिड़ला म्यूजियम, पंचवटी, ब्म्म्त्प्ए च्तपदजपदह च्तमेेऔधोगिक ईकाई व छात्रों की रूचि के अनुसार अन्य का चयन किया गया है।

सम्पूर्ण भ्रमण का नेतृत्व हरिप्रसाद शर्मा एपीसी एवं रामनिवास पूनियां, एपीसी समग्र शिक्षा चूरू के द्वारा किया जायेगा। जगदीप साडोदिया, मनोज नेहरा, श्वेेता शर्मा, विकास धीवां, अनोप, प्रमीला, निर्मला शर्मा, अरूण स्वामी, योगमाया व राजेश कुमार गढ़वाल दल प्रभारी व सहयोगियों के रूप में भ्रमण दल के साथ रहेगें। भ्रमण का मूल उद्देश्य विज्ञान व गणित के प्रतीभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना व सीखने-समझने की जिज्ञासा व उत्साह के वातावरण का निर्माण करना है।

चुनावी चक्कलस : कांग्रेस — भाजपा में कौन है भारी ?वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा की वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम चोटिया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here