चूरू। चूरू नगर परिषद और राजगढ़ नगर पालिका के लिए नवंबर 2019 में होने वाले चुनावों को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और चुनावों के लिए अभी से ही समुचित ढंग से तैयारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपने-अपने दायित्वों को समझ लें और समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। दिए गए दायित्वों में एक-एक बिंदु का अध्ययन कर लें और देखें कि कैसे उसमें अधिक बेहतर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। उन्होेंने कहा कि दोनों नगर निकायों के सभी बूथों का फिजिकल वेरीफिकेशन कर लें तथा बूथ में जरूरी सुविधाएं देख लें। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रक्रिया में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
एडीएम रामरतन सौंकरिया ने प्रकोष्ठ वार चर्चा करते हुए सामान्य प्रकोष्ठ, मतदान व मतगणना दल प्रकोष्ठ, निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ, यातायात, कानून एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य लेखा प्रकोष्ठ, मतपत्र छपाई व ग्रीन पेपर सील प्रकोष्ठ, पीओएल प्रकोष्ठ, यात्रा भत्ता प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ, चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव सामग्री एवं ईवीएम की प्राप्ति एवं सुरक्षा, मतगणना व्यवस्था प्रकोष्ठ, सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, आचार संहिता एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण का प्रकोष्ठ, व्यय लेखा प्रकोष्ठ सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा कर निर्देश दिए।इस दौरान एसीईओ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम श्वेता कोचर, डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, पीआरओ कुमार अजय, डीएसओ सुरेंद्र महला, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक पीसी सोनी, दीपक कपिला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।