चूरू। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए सोमवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान भीषण गर्मी के बावजूद भारी उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महात्यौहार में लोगों जोशोखरोश के साथ अपनी भागीदारी निभाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदेश नायक ने बताया कि बताया कि जिले में भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देख गया। सवेरे जल्दी ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। जिला कलक्टर श्री संदेश नायक ने दिनभर मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी और प्रत्येक सूचना पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए मॉनीटरिंग की। जिले में प्रातः 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 29.72 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42.76 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.48 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 61.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले।
जिला कलक्टर ने केंद्रीय विद्यालय में किया मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री संदेश नायक दोपहर 2.45 मिनट पर जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय स्थित बूथ संख्या 168 पर पहुंचे और अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना वोट अवश्य ही देना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखने लायक है।
सवेरे-सवेरे दिखी कतारें
दोपहर में पड़ने वाली भीषण गर्मी की आशंका के चलते सुबह जल्दी ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखाई दीं। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 98 पर प्रातः 11 बजे तक 1158 में से 310, बूथ संख्या 108 पर प्रातः 11.15 बजे तक 1441 में से 469, बूथ संख्या 81 पर 1454 में से 423, बूथ संख्या 80 पर प्रातः 11.30 बजे तक 1236 में से 325 एवं दोपहर 12 बजे तक ग्राम न्यांगली में 743 में से 194 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तारानगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1.15 बजे तक बूथ संख्या 159 पर 1440 में से 618 एवं बूथ संख्या 158 पर 1223 में से 492 मत पड़े। चूरू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैरूसर में दोपहर 1.45 बजे तक 1084 में से 487, ग्राम गिनड़ी पट्टा लोहसणा में बूथ संख्या 70 पर दोपहर 2.15 बजे तक 792 में से 531, ग्राम कड़वासर में बूथ संख्या 173 पर दोपहर 2.45 बजे तक 1112 में से 482, बूथ संख्या 172 पर 1190 में से 546, ग्राम सहजूसर में बूथ संख्या 69 पर दोपहर 2.30 बजे तक 1170 में से 627 एवं बूथ संख्या 68 पर 1086 में से 548 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्राम सातड़ा में प्रातः 9.40 बजे तक बूथ संख्या 185 पर 904 में से 153, बूथ संख्या 184 पर 869 में से 180, ग्राम सेहला स्थित बूथ संख्या 93 पर प्रातः 10.30 बजे तक 1018 में से 196, बूथ संख्या 91 पर 1016 में से 165 मत पड़े।
पड़पोते के साथ आकर किया मतदान
मतदान के दौरान युवाओं के साथ-साथ दिव्यांगों और बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। चूरू शहर के वार्ड 39 के बूथ संख्या 116 में 97 वर्षीया वृद्ध महिला नेमी देवी ने अपने 13 वर्षीय पड़पोते देवांश के साथ आकर मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री संदेश नायक ने लोकसभा आम चुनाव 2019 में शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं, अभ्यर्थियों, चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, राजनैतिक दलों एवं मीडियाकर्मियों का आभार जताया है।