राजपूत छात्रावास में रेस ट्रेक का उद्घाटन 29 को

0
1066

चूरू। श्री बणीर राजपूत छात्रवास में बणीर स्मारक समिति कि बैठक पदम सिंह राठौड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मिटीग में 29 जूलाई को आयोजित होने वाले मुख्य द्वार तथा रेस ट्रेक के लोकार्पण समारोह के आयोजन एव कार्यक्रम के सम्बध में तहसिल के सभी गाव से समिति के सदस्योगणों के साथ विचार विमर्श किया गया। भाजपा नेता विक्रम कोटवाद भी बैठक में शामिल हुए तथा आयोजन सम्बन्धि तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने—अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए। इस अवसी पर समाज के लोगों की उपस्थिति में अध्यक्ष पदमसिंह राठौड़ तथा सचिव प्रताप सिंह जोडी के सहयोग हेतू कार्यक्रम समिति का गंठन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज प्रतिनिधि बिरजू सिंह सहनाली, कल्याण सिंह लादडिया, रणजित सिंह, रामिंसह बीका, सज्जन सिंह, ने आदि ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर नन्दलाल सिंह कोटवाद, रतनसिंह शेखावत, अशोक सिंह शेखावत ने सहयोगी भूमिका निभाई।इस अवसर पर बडी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन एडवोकेटे हेमंसिंह ख्याली ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here