वर्दी पर दाग न लगे – राज्यपाल

0
1120
राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों से किया संवाद बोले, वेट चाहे बढ़ जाये मगर पेट नही बढ़ना चाहिए

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी वर्दी की प्रतिष्ठा को बनायें रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस व पुलिस की वर्दी से अपराधियों को भय और समाज को भयमुक्त होना चाहिए, ऎसा वातावरण आप सभी को बनाना होगा। इस वर्दी की पवित्रता को बनाये रखना है और यह प्रयास करते रहना है कि वर्दी पर किसी प्रकार का कोई दाग न लग पाये।
राज्यपाल कल्याण सिंह से शनिवार को यहां राजभवन में प्रोबेशनर्स पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों का यह दल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी कठिन है और कठोर भी है। इसलिए आप सभी समय की पाबन्दी को अपनी जीवनचर्या का अंग बना लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अवश्य ध्यान रखे। आधा घंटा अपने लिए समय निकाले और योग करें। राज्यपाल श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी कि वे चुस्त रहें, दुरूस्त रहें और तनाव से मुक्त रहें। वेट चाहे बढ़ जाये मगर पेट नही बढ़ना चाहिए।
सत्रह अधिकारियों के इस दल में दो महिला अधिकारी सहित 9 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा 4 मालद्वीव, 3 भूटान व एक नेपाल के पुलिस अधिकारी थे। ट्यूर के समन्वयक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पवन कुमार ने राज्यपाल कल्याण सिंह को बताया कि अकादमी का यह दल स्टडी-कम-कल्चरल ट्यूर कर रहा है। यह दल 7 जुलाई तक दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान का दौरा करेगा। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव देबाशीष पृष्टि, विशेषाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय व परिसहाय जय यादव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here