बालक-बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट दल रवाना

0
976

चूरू। 150 दिव्यांग बालक बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट दल सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से अशोक शेखावत के नेतृत्व में बीकानेर देशनोक के लिए रवाना हुआ जिसे जिला प्रमुख हरलाल सारण, वरिष्ठ भाजपा नेता पदम सिंह राठौड़, जिला प्रारम्भिक शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी विजयपाल धुंवा, डॉ.कमल शर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चूरू ब्लाक से अंजू तेतरवाल, देवेंद्र, अनिल सारण, राजगढ़ से कलावती खिचर, सरदारसहर से तारीफ खान, राकेश सुथार, तारानगर से कमल, नरेश, विक्रम चैधरी, भागमल सैनी, सुजानगढ़ से डॉ. गफ्फार खान मंगलाराम गुर्जर, रतनगढ़ से महावीर सिंह आदि बालक बालिकाओं को लेकर जिला सर्व शिक्षा अभियान चूरू कार्यालय मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सारण ने कहा कि इस विजिट से इन बालकों को भौतिक रूप से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का ज्ञान करवाया जाएगा। उन्होंने इस यात्रा के लिए बालको को शुभकामनाएं प्रदान की तथा सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी अशोक शेखावत और उनकी टीम को साधुवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here