भाजपा सरकार को पीड़ित मरीजों की चिन्ता नहीं है- शर्मा

0
990

चूरू। पूर्व चिकित्सा मंत्री व नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार को गरीब व पीड़ित मरीजों के दुख-दर्द से कोई लेना देना नहीं है। सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में भामाशाह कार्ड को अनिवार्य करके गंभीर रूप् से बीमार व्यक्ति को संकट में डाल दिया है। ये विचार शर्मा ने अपने जन्म दिवस पर प्र्यावरण प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक खां द्वारा आयोजित रक्त्दान शिविर व वरिष्ठ कांग्रेसजनों के सम्माान समारोह में बोल रहे थे। शर्मा ने कहा कि मैंने सुना है कि ब्लड बैंक से लिए जाने वाले खून पर भ्ज्ञी साढे बारह जीएसटी लगा दिया है। यदि यह सही है। तो यह घोर निंदनीय है। इस अवसर पर वरिष्ठजन हनुमान मल कोठारी, रिद्धकरण गुर्जर, हुसैन सैय्यद, जयकिशन स्वमी, जगंशेर खान, रामनिवास सहारण, महेश ढूकिया, मदनलाल बालाण, आरिफ खान, यूथ कांग्रेस के परमेन्द्र सिहाग, बरकत खां, निजामुदीन खां, मदनलाल, अंजनी शर्मा, विकास बेनीवाल, विकास मील, जमील चैहान, हेमन्त सिहाग, महेन्द्र सिहाग, आजम खान, फुलचन्द मुन्दडिया, चिमनाराम कालेर, रफीक चैहान, पीयूष सैनी, सतार खान, पं.रमेश जोशी, आदि कांग्रेसजनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड 42 के विनोद पिपलवा, वार्ड 40 के महेश औझा, बाढकी के जयसिंह जड़िया, सिरसला के श्यामसुन्दर शर्मा व मोहनलाल शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानमल कोठारी ने की। संचालन लीलाधर चुलेट ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here