राजबाला-कृष्ण को मिली तिहरी खुशी

0
778

राजबाला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

झुंझूनूं। कहते हैं भगवान जब देता है तो छ्प्पर फाड़ कर देता है। रविवार का दिन झुन्झुनू जिले की बलौदा सूरजगढ़ निवासी राजबाला-कृष्ण के लिये तिहरी खुशी लेकर आया। झुन्झुनू जिला मुख्यालय स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में राजबाला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया। इसमें दो लड़के और एक लड़की है जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सफल और सुरक्षित प्रसव का जिम्मा जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता उदयपुरिया ने सम्भाला। सिजेरियन के जरिये पैदा हुए तीनो बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हैं। यह समाचार कृष्ण और राजबाला को मिला तो वो खुशी से अभिभूत हो गये। कृष्ण और राजबाला के पहले से एक 5 साल की बेटी उन्हें राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क सिजेरियन की सुविधा मिली।

कृष्ण ने बताया कि यह डिलीवरी ऑपरेशन अन्य किसी अस्पताल में होता तो 15-20 हजार रुपये खर्च होते लेकिन ढूकिया हॉस्पिटल में बीएसबीवाई अधिकृत होने से एक रुपया भी नहीं लगा। अस्पताल संचालक डॉ. मोनिक ढूकिया ने बताया कि आमजन गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय इलाज की उम्मीद के साथ अस्पताल में आते हैं। आने वाले हर मरीज से सबसे पहले बीएसबीवाई लाभार्थी होने के बारे पूछा जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन को योजना का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here