चूरू । खण्डवा पट्टा गांव में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने कहा कि ग्रामीण अचंलों में ऐसी प्रतियोगिता होने से गांव के युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। खेलों में भाग लेने से मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद प्रजापत ने की। कार्यक्रम में चन्द्राराम गुरी, संस्था प्रधान ताराचन्द मोटसरा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में रामचन्द्र स्वामी, गंगाधर शर्मा, उदाराम प्रजापत, कृष्ण सैनी, भंवरलाल सैनी, विक्रम शेखावत,, सुखाराम प्रजापत, दूर्गादास, प्रकाश चैहान, सांवरमल प्रजापत, चिमनाराम प्रजापत, श्रवण कुमार प्रजापत, सीताराम प्रजापत आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।