चूरू। राजस्थान पुलिस में कार्यरत एक सिपाही धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में चल रही आपणी पाठशाला में सतपाल रामसरा के नेतृत्व में 125 छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने कहा कि समाज सेवा बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। दान करने मोक्ष की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरसीएचओं डाॅ.सुनील जान्दू व गुरूकुल एकेडमी के निदेशक कैलाश सैनी आदि ने अपने विचार व्यक्ता किये। कार्यक्रम में संजय रूयल, विजेश, विकास भड़िया, सतपाल रामसरा, जयसिंह महला, नानूराम ढाका, नन्दलाल सैनी, विवेक दईया, गोपी देपालसर आदि के 42150 रूपये के आर्थिक सहयोग से 125 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। इस मौके पर न्यायाधीश अरूण पारीक आदि ने पाठशाला के बच्चों को बेग व शूज वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना से की। संस्था प्रधान धर्मवीर जाखड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमित गुर्जर, महिला कान्स्टेबल श्रीमति विकास, गीता, उषा, एसएचओ राजकुमार राजौरा, गोपीराम, सलामुदीन खां, जगदीश, मेजर गिरधारी स्वामी, आदि उपस्थित थे। संचालन रमेश सोनी ने किया।