यूपी के डीजीपी पर आरोप लगाने वाले आईपीएस हिमांशु ‌कुमार निलंबित

0
329

लखनउ। सरकार बदलने के बाद यूपी में तबादलों पर सवाल उठाने व यूपी डीजीपी जावीद अहमद पर आरोप लगाने वाले आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने डीजीपी समेत पुलिस विभाग के कई अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिमांशु कुमार ने चंद रोज पहले ही प्रदेश में कई जिलों में थानाध्यक्षों के साथ ही इंस्पेक्टर के तबादलों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करने के बाद डीजीपी जावीद अहमद के खिलाफ ट्वीट कर जाति विशेष के पुलिसकर्मियों के तबादले की बात कही थी।
इस मामले को मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया था। उन्होंने हिमांशु कुमार के खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश दिया था। डीजीपी जावीद अहमद की संस्तुति पर आज सीएम आदित्यनाथ योगी ने हिमांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हिमांशु कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें की निष्पक्ष जांच न कराने व खुद को प्रतिड़ित किए जाने का आरोप लगाया था. 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु को अब तक छह जिलों महराजगंज, श्रावस्ती, हापुड़, कासगंज, मैनपुरी और फिरोजाबाद में बतौर एसपी बनाकर भेजा जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here