राष्ट्रीयता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा — देवेन्द्र जोशी

0
1024

चूरू। राजकिय बागला उ.मा.वि में आयोजित विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. 2 स्तर के चोथे दिन शिविरार्थियों से वार्ता का आयोजन ​किया गया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रगतिशील चिन्तक देवेन्द्र जोशी ने कहा कि हमें राष्ट्रीयता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होने कहा कि बच्चों को अपना भविष्य संवारने के लिए खुद को एक समर्पित स्वयं सेवक के रूप में तैयार करना होगा। देश के विकास में हम अपना योगदान देवे। हमे किसी भी राष्ट्रीय सेवा का काम करके दे सकते है। इस अवसर पर सिंडीकैट बैंक के मैनेजर जितेन्द्र कुमार बिरल ओंर उनकी सहायक अधिकारी श्रेया चौधरी ने बैंक की उपयोगिता व बचत की जानकारी एटीएम के लाभ एवं इसमें होनी वाली धोख घडी से बचने के फायदे बताया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर उमा लाटा, जगदीश प्रसाद, ओमप्रकाश मेघवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here