नागौर के प्रसिद्ध तुलछाराम एंड पार्टी ने दी भजनों की प्रस्तुति
सरदारशहर। तहसील के गांव भोजरासर में तेजा दशमी के शुभ अवसर पर सोमवार रात्रि को वीर तेजाजी महाराज का जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में नागौर के मुख्य प्रसिद्ध कलाकार तुलछाराम एंड पार्टी अपनी भजनों की प्रस्तुति देते हुए जागरण में आए हुए तेजा भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। जागरण के दौरान नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, आरएलपी नेता लालचंद मूंड, पार्षद हंसराज सिद्ध, किशनलाल सींवर सहित बड़ी संख्या में पहुंचे अतिथियों को प्रतिक चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कलाकारों ने तेजाजी महाराज की जीवनी की गाथा सुनाते हुए आए हुए श्रोताओं को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया। वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दूसरा विशाल जागरण लगा है।  इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र सारण, सरपंच लालचंद गोदारा, दयाराम सुथार, ओमप्रकाश प्रजापत, राजेंद्र सारण, एडवोकेट सांवरमल पोटलिया, सोहन राम सारण, लालचंद सारण, धर्मेंद्र गोदारा, रफीक खान, रंजीत डेल्लू, काशीराम सारण, गोगराज, रामकुमार, राजूराम सांसी रामचंद्र, ओम प्रकाश पायल, लालचंद सारण, सरवन सारण, रामकुमार डेलू, मंसाराम सारण, विनोद मेघवाल, इमीलाल मेघवाल, लूणाराम मेघवाल, दीपाराम सारण, रामलाल सारण, रामचंद गुलरिया, रामचंद्र सारण, ओमप्रकाश सींवर, ओमप्रकाश सारण, दिलीप कौशिक, जगदीश साहिच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सरदारशहर बीकानेर रोड़ पर स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में भी तेजा दश्मी को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कलाकार रामपाल चौधरी एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भगत उपस्थित रहे।
इस मौके पर आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र सारण, सरपंच लालचंद गोदारा, दयाराम सुथार, ओमप्रकाश प्रजापत, राजेंद्र सारण, एडवोकेट सांवरमल पोटलिया, सोहन राम सारण, लालचंद सारण, धर्मेंद्र गोदारा, रफीक खान, रंजीत डेल्लू, काशीराम सारण, गोगराज, रामकुमार, राजूराम सांसी रामचंद्र, ओम प्रकाश पायल, लालचंद सारण, सरवन सारण, रामकुमार डेलू, मंसाराम सारण, विनोद मेघवाल, इमीलाल मेघवाल, लूणाराम मेघवाल, दीपाराम सारण, रामलाल सारण, रामचंद गुलरिया, रामचंद्र सारण, ओमप्रकाश सींवर, ओमप्रकाश सारण, दिलीप कौशिक, जगदीश साहिच सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सरदारशहर बीकानेर रोड़ पर स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में भी तेजा दश्मी को जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कलाकार रामपाल चौधरी एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भगत उपस्थित रहे।

 
            

















