चूरू। करणपुरा गांव में बाल गोपाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच लादड़िया व बाढकी के मध्य मैच हुआ। जिसमें लादड़िया ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह कोटवाद ने किया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए विक्रम कोटवाद ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए, हार व जीत दौनों को ही स्वीकर कर निरंतर सुधार के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। प्रतियोगिता में विक्रम सिंह, संजय बेनिवाल, मोहनाराम बलौदा, मदनलाल चाहर, अक्षय कुमार उर्फ चंडी, सागरराम, रूपसिंह, कालुराम, विनोद सिंह, एडवोकेट मुकेश जाखड़़, विद्याधर शर्मा व रोहिताश जाखड,़ आदि सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।