मतदाता जागरूकता एप्प के बारे में दी जानकारी, लोकतंत्र री पाती लिखकर दिया मतदान का संदेश

0
302

चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव लाखाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने ‘‘नो बैग डे‘‘ की गतिविधियों के अंतर्गत अभिभावकों को‘‘लोकतंत्र री पाती‘‘ लिखकर मतदान दिवस ‘‘25 नवंबर 2023‘‘ को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प तथा सी- विजिल एप्प के बारे में जानकारी दी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ऐप डाउनलोड करते हुए प्रक्रिया समझाई। इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र के स्थान पर काम में लिए जाने वाले वैकल्पिक 12 दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी गई।इस दौरान सीमा पूनिया, एकता, ततहीर जहां, विनोद कुमारी, वंदना, ममता दर्जी, सोना पारीक, विनोद बजाड़, ओमप्रकाश कस्वां, हनुमान प्रसाद, विनोद चौधरी, बनवारी लाल प्रजापत, रमेश धूवां, राजवीर सिंह ने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here