गौड़ ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
575

चूरू तहसील के गौड़ ब्राह्मण समाज की 70 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

चूरू। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की चूरू जिला ईकाई के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय दादाबाड़ी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल मुख्य अतिथि थे समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि टीडीयासर के संत विशंभरनाथ महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाधक्ष विजय वासोतिया व रतन लाल शर्मा थे।समारोह का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा धर्मसंघ ब्रह्मचारी आश्रम के ब्रह्मचारियो द्वारा शस्थिवाचन किया गया। इस अवसर प्रदेशाध्यक्ष हरितवाल ने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज को राजनीति पार्टियों द्वारा केवल वोट बैंक मानकर उपयोग कर रही है जिसको ब्रह्मण समाज कभी भी बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होने कहा कि आगामी चुनावों में समाज का शत प्रतिशत मतदान समर्थक पार्टी को होगा। जो पार्टी हमारे समाज की अनदेखी करेगा उसका बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज अपने संस्कारों के साथ परोपकार कार्य कर सभी समाज को साथ लेकर उनकी दिशा में सकारात्मक बदलाव लाकर उनकी दिशा को बदलने का काम करेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वासोतिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज एक अग्रणीय समाज है। राजनीति पार्टियों को ललकारते हुए कहा कि जिसके साथ ब्राह्मण समाज रहेगा वहीं पार्टी सफलता हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस ओर समाज दिशा निर्देश तैयार कर रहा है। महासभा सीकर के जिलाध्यक्ष रतन लाल शर्मा ने प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा आगे रहा है ओर भविष्य में रहेगा। इससे पूर्व जिलाध्यक सुधाकर सहल ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी का स्वागत किया। समारोह में विजय हरितवाल का जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल, बजरंग लाल शर्मा एड्वोकेट, बाबूलाल शर्मा, विश्व नाथ शर्मा राजगुरु, विजय शर्मा पूर्व सभापति, रामप्रसाद शर्मा, डॉ सावरमल शर्मा, डॉ श्याम सुन्दर शर्मा, सूर्य प्रकाश त्रिवेदी, गिरधारी लाल हारित, महेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट , नरेंद्र चतुर्वेदी, योगेश शर्मा ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा का डॉ महेश शर्मा, हुकुम चंद गौड़, शंकर महर्षि, डॉ सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा पत्रकार, मुरलीधर शर्मा, सावरमल शर्मा, दामोदर गौतम, योगेश गोग्यान, बनवारी लाल इंदौरिया, अरविन्द शर्मा एडवाकेट, पुनित लाटा, हरीश शर्मा, जगमोहन तिवाड़ी द्वारा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय वासोतिया का मोहन त्रिवेदी, डॉ मनोज योगाचार्य, कन्ह्या लाल महर्षि,योगेश गौड़, शिव कुमार शर्मा पूर्व पार्षद, नवीन शर्मा, महेश मिस्रा, किशन लाल शर्मा, सुरेंद बावलियां, केदार मल शर्मा, किशन भेड़ा द्वारा व जिलाध्यक्ष सीकर रतन लाल शर्मा का बाल किशन बावलियां, बनवारी लाल गोग्यांन,नारायण प्रसाद महर्षि, अरविंद शर्मा एडवोकेट, देवकांत शर्मा,संदीप पाटिल, केके महर्षि, महेश गौड़, कैलाश एडवोकेट, पवन शर्मा बिजली विभाग, महेंद्र चोबे व विशंभर नाथ जी महाराज का बाबू पाटिल, दिनेश लाटा, ओम प्रकाश मोटेका, सूर्य प्रकाश, सुभाष शर्मा ठेकेदार,घनश्याम महर्षि , नीरज शर्मा, दिनेश धरड़, नरेंद्र लाटा, अनिल शर्मा, पंकज मिश्रा कुलदीप शर्मा, महेश बावलियां, सुशील गोगयांन, शंकर लाल मेहरवाल, राकेश गुजर आकाश महर्षि महेश हारित ने अतिथियों को साफा, माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधाकर सहल का रमेश शर्मा, कमल शर्मा फोटोग्राफर, राम रतन पुरोहित विनय गोतम ने माला पहनाकर स्वागत किया ।समारोह का संचालन शिक्षाविद प्रोफेसर सरोज हारित ने किया। समारोह में चूरू तहसील से आए 70 शिक्षा क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सयुक्त रूप से अतिथियो द्वारा प्रतिक चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here