नेत्र चिकित्सा शिविर में हुई रोगियों की जांच

0
726

चूरू। भारत विकास परिषद चूरू के तत्वावधान में बजाज आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित मोतियाबिंद के ऑपरेशन नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बजाज आई हॉस्पिटल में हुआ।

शिविर में डॉ सुरेशकुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में उनकी टीम द्वारा फेको पद्धति द्वारा लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए जाएंगे। समाजसेवी श्यामसुंदर पारीक व श्रीमती मंजू पारीक की प्रेरणा से भगवानदास  पारीक की पुण्य स्मृति में समेट्रिकल ग्लोबल सर्च प्राइवेट लिमिटेड देहली के सहयोग से आयोजित शिविर में रोगियों  के रहने व खाने की व्यवस्था शिविर स्थल पर निःशुल्क रहेगी। बजाज आई हॉस्पिटल के व्यवस्थापक हाकिम अली, प्रकाश शर्मा, नर्सिंग स्टाफ नीतू ने सुचारू रूप से रोगियों का पंजीयन एवं जांच की ।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, शिविर प्रभारी पवन कुमार जांगिड़, जिलाध्यक्ष उमेशचंद चौहान, निरंजन कुमार चोटिया, मोहन लाल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार ग्रोवर, श्याम सुंदर पारीक, श्याम सुंदर बजाज, पंकज मिश्र, निरंजन कुमार वर्मा, विजय इसरानी, अशोक आसेरी, पवन जांगिड़, पुनीत लाटा, मनोज गुप्ता, नवरतन नवहाल ,हनुमान प्रसाद प्रजापत, कमल पाण्डेय, हुकमचंद गौड़, हुकम चंद सोनी, मदन सिंह राठौड़, विश्वनाथ चौधरी, श्रीमति मंजू पारीक, रमा नोवाल, महिमा शर्मा, सरिता शर्मा, मधु गौड़, अर्चना मिश्र व विजयलक्ष्मी पारीक आदि ने सेवा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here