बाल निकेतन की उपाध्याय व रावत जिले के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी

0
659

रतनगढ़ । 67 वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री गांधी बाल निकेतन के खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग में विजेता के खिताब के साथ साथ – ने 17 वर्ष छात्रा वर्ग एवं 14 वर्ष छात्र छात्रा के दोनों वर्गों में उपविजेता का खिताब अर्जित किया। निकेतन की खिलाड़ी जिया उपाध्याय ने छात्रा वर्ग व पीयूष रावत ने छात्र वर्ग में व्यक्तिगत सर्पधा में 17 वर्ष वर्ग में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त किया। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रियांशी गहलोत तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में अर्पित गौड़ ने व्यक्तिगत स्र्पधा में उपविजेता का स्थान हासिल किया। साथ ही 14 वर्ष वर्ग में कार्तिक, अनन्त विरमानी, प्रियांशी गहलोत, माही गहलोत, 17 वर्ष वर्ग में पीयूष रावत, विवेक इन्दौरिया, जिया उपाध्याय, 19 वर्ष वर्ग में अर्पित गौड़ व स्पर्श गहलोत ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु क्वालिफाई किया। इसी क्रम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के 19 वर्ष छात्र वर्ग में भी निकेतन के राघव शर्मा, फरहान खान तथा भास्कर स्वामी ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई किया। शारीरिक शिक्षक राजेश गहलोत ने बताया कि बैडमिंटन के दो खिलाड़ी खुशाल जांगिड़ व कृष्णा सराफ तथा टेबल टेनिस के भुवंश शर्मा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर हेतु भी चयन हुआ है। प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा व उषा मिश्रा ने तिलक लगाकर स्वागत करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं हेतु मंगलकामना की।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here