भारतीय सेना में भर्ती के अवसर पर व्याख्यान माला आयोजित

0
644

चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सभागार में एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में ’’भारतीय सेना में भर्ती के अवसर’’ पर व्याख्यान माला आयोजित हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हवलदार प्रेयर बिस्वाल ने सेना में सिपाही से लेकर अधिकारी के पद तक चयन के नियमों से उपस्थित छात्र व छात्राओं को अवगत करवाया। इसके पश्चात् नायब सुबेदार रामलाल ने बताया कि अग्निवी रभर्ती प्रक्रिया 04 वर्ष के लिए होती है, जिसमें 25 प्रतिशत को रीटेन किया जाता है। अग्निवीरों के लिए रिटायरमेंट के पश्चात् अन्य भर्तियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण होता है तथा उसके लिए 17 वर्ष 06 से लेकर 23 वर्षतक की उम्र रखी गई है। उ

सके लिए 10वीं में 45 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। नायक सुबेदार तापसमित्रा ने बताया कि भर्ती से सम्बन्धित जानकारी भारतीय सेना की आफिसियल साईट पर आनलाइन उपलब्ध है। पोस्टर के माध्यम से स्मपूर्ण भर्ती प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। लोहिया महाविद्यालय के एनसीसी ले. डॉ. हेमन्त मंगल ने सभी आर्मी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को भ्रमित भर्ती सूचनाओं से दूर रहने के लिए कहा। मंच का संचालन एनएसएस अधिकारी विनित ढाका ने किया।

CHURU : एआईसीसी सदस्य तनवीर खान ने किया बाबा बालपुरीजी महाराज कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here