चूरू। सामाजिक संगठन चूरू एकता मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चूरू के संस्थापक चुहरु जाट की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर आयुक्त अभिलाषा सिंह को ज्ञापन दिया। मंच के जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया की चूरू की स्थापना हुये लगभग 400 साल हो गए हैं। इतने वर्ष बीतने के बाद भी चूरू संस्थापक की प्रतिमा का न लगना चूरू के लिए बड़ा दुर्भाग्य है। चूरू में भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, महात्मा गांधी, चंदनमल बहड़, मोहरसिंह राठौड़, लाल बहादुर शास्त्री आदि की प्रतिमा लगी हुई है. लेकिन चूरू के संस्थापक की प्रतिमा आज तक नहीं लगी।
मंच के पदाधिकारियों ने इससे पहले भी चूरू जिला कलक्टर व चूरू नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया गया। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि अतिषिघ्र प्रतिमा लगाई जाये ताकि आने वाली पीढ़ी चूरू के इतिहास को जान सके। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार सैनी, एडवोकेट राकेश सैनी, बंसी पंवार, सुनील सेन, जय प्रकाश प्रजापत, अरुण कुमार, मुकेश निर्वाण, गोविंद पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।