समाजसेवी भामाशाह का किया सम्मान

0
573

चूरू। जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2023 चूरू जिला मुख्यालय के कैरियर कॉलेज सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम दत्त सहारण मोहता एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्रीवर्धन मोहता रहे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा संतोष कुमार महर्षि, कैरियर कॉलेज निदेशक अमीलाल धेतरवाल, सहसंचालक मनरूप धेतरवाल, सहायक परियोजना समन्वयक हरि प्रसाद शर्मा कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हसन गोरी मनोज सोलंकी एडीईओ नारायण कुमार मेघवाल मंच चत उपस्थित रहे।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले 77 भामाशाह एवं 14 प्रेरकों का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि 15 लाख से अधिक का योगदान देने वाले भामाशाह का राज्य स्तरीय समारोह में आज बिरला सभागार जयपुर में सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि पी. आर.मीना जी ने भामाशाहों द्वारा राजकीय विद्यालयों में किए गए विकास कार्यों के लिए प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।जिला शिक्षा अधिकारी संतोष जी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए भामाशाह को प्रेरित किया,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगबीर सिंह यादव ने भी सभी भामाशाहों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।

ज्ञान संकल्प पोर्टल प्रभारी एवं समसा कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला ने भामाशाह को धन्यवाद प्रेषित करते हुए जिले को ज्ञान संकल्प पोर्टल में नंबर वन पर रखने के लिए सभी प्रधानाचार्य व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में गूगन जांगिड , रामप्रसाद परिहार, रजनीश धुआं, मनोज नेहरा, अमित ढ़ाणा जिला अध्यक्ष रेसला, अमित सहारण, दिनेश चंद्र स्वामी ,विजयपाल भाकर, शिवकुमार रतनगढ़ आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संदर्भ व्यक्ति रणवीर धीनवाल ने किया।

CHURU : बूंटिया में हुआ बालकनाथजी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here