सांसद राहुल कस्वां की रेल मंत्री से मुलाकात, नई रेल लाईन व ट्रेनों के विस्तार की माँग

0
594

नई दिल्ली। सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शुक्रवार को मुलाकात कर रेलवे से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रींगस-खाटूश्यामजी-सालासर-सुजानगढ तक नई रेल लाईन व ट्रेनों के विस्तार की माँग की। सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि भारत सरकार आज अत्याधुनिक निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है। रेलवे के क्षेत्र में भी देश नये आयाम स्थापित कर रहा है। राजस्थान के दृष्टिकोण से देखें तो अनेकों कार्य आज हो रहे हैं, लेकिन नई रेलवे लाईन निर्माण का कार्य काफी कम रहा है। रींगस से खाटू श्याम जी तक नई रेल लाईन डालने का सर्वे किया जाना प्रस्तावित है, अत: इस सर्वे में सालासर-सुजानगढ़ को भी शामिल करने की जरूरत है ताकि लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र सालासर धाम रेल सेवा से जुड़ सके।

सांसद कस्वा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधियों व धार्मिक संस्थाओं सहित अनेक अन्य संगठनों के द्वारा भी रींगस-खाटूश्यामजी-सालासर-सुजानगढ को रेलवे लाईन से जोड़े जाने की मांग लगातार की जा रही है। इस रेलवे मार्ग का निर्माण होने से खाटुश्यामजी, सालासर बालाजी व सुजानगढ त्रिरूपति बालाजी धार्मिक पर्यटक व तालछापर अभ्यारण पर्यटक स्थल रेल मार्ग से जुड़ जायेंगे, जिससे लाखों भक्तों एवं पर्यटकों को विस्तारित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने सिरसा से सरदारशहर वाया नोहर एवं सादुलपुर से श्रीडूंगरगढ़ वाया तारानगर, सरदारशहर रेल मार्ग की माँग रखी। ये दोनों मार्ग अत्यंत ही महत्वपूर्ण मार्ग हैं, इनसे एक ओर पंजाब से सीधा राजस्थान का जुड़ाव होगा व साथ ही सादुलपुर श्रीडूंगरगढ़ मार्ग से दिल्ली का सीधा बॉर्डर तक जुडाव होगा। साथ ही मंत्रालय के द्वारा भटिंडा से भीलडी तक रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह मार्ग आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, अगर इन दोनों नए मार्गों का मिलान इस भटिंडा से भीलडी मार्ग से कर दिया जाता हैं तो क्षेत्र के साथ साथ पंजाब, हरियाणा व राजस्थान का अधिकतर क्षेत्र सीधे इस मार्ग से जुड़ सकेगा। साथ ही सांसद कस्वां ने हैदराबाद-जयपुर ट्रेन को सीकर, सादुलपुर के रास्ते श्रीगंगानगर या हिसार तक एवं चैन्नई-जयपुर को सादुलपुर, नोहर, हनुमानगढ़ के रास्ते फिरोजपुर तक विस्तारित करने पर बल दिया। रेल मंत्री ने सांसद कस्वां को आश्वस्त किया कि उपरोक्त माँगों पर यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी।

CHURU : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here