निकिता लाम्बा विश्व चैम्पियनशिप के लिए चीन रवाना

0
392

चूरू। स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय की प्रतिभाषाली छात्रा निकिता लाम्बा ने भूवनेश्वर में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनषिप-2023 क्वालीफाई करने के बाद भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये 27 जुलाई 2023 को चीन के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व छात्रा की स्वर्णिम उपलब्धि के लिये महाविद्यालय के सचिव भागीरथ शर्मा, प्राचार्य आशा कोठारी, प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सुन्दर शर्मा, राजेश मण्डावेवाला व विमल सिंह राठौड़ ने मार्ल्यापण कर अभिनन्दन किया। साथ ही खेल प्रशिक्षक ईश्वरसिंह लाम्बा को बधाई देते हुये उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने भारतीय संस्कृति की परम्परानुसार नवागंतुक छात्राओं का तिलकार्चन कर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव ने छात्रा निकिता के इस मुकाम पर पहुंचने के सफर से अवगत करवाया। प्राचार्य ने छात्राओं को इन गौरवमयी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। खेल प्रभारी डॉ. मंसूर अली खान ने खिलाड़ी छात्रा निकिता लाम्बा की उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में छात्रा के अभिभावक सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्राओं ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मला सैनी ने किया।

CHURU : णिपुर हिंसा के खिलाफ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here