नर्सिंगकर्मियों का धरना तीसरे दिन भी जारी

0
789

चूरू। राजकीय डीबी अस्पताल के पार्क में राजस्थान नर्सेज सयुक्त सघर्ष समिति के तिसरे दिन धरने की अध्यक्षता तारानगर ब्लॉक के मांगीलाल कुल्हरी ने की। तारानगर ब्लॉक के मांगीलाल कुल्हरी ने बताया कि जब तक हमारी 11 सूत्री मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक लगातार धरना जारी रखा जायेगा। मांगों को नही माना गया तो आगे उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।

जिला संयोजक प्रदीप चैधरी ने बताया कि धरने पर तारानगर ब्लॉक के अरविन्द जांगीड़, उदय पचार, बनावारीलाल जागीड़, दिनेश भाकर, जयपाल मोठसरा आदि ने समिति को समर्थन दिया। इस अवसर पर रोशनी कस्वा, सुमेर, सिहाग, दयानन्द आदि मौजूद थे। ग्यारह सूत्री मांगों में मुख्य मांगंे संविदा पर पर्य को नोशनल लाभ देते हुए सेवकाल किये गये कार्य कमल के समान गते की और नर्सिंग मे जोड़ने के अलग निदेशालय की है। समिति के पदाधिकारियों ने संविदा पर किये गये कार्य को नोशनल लाभ देते हुए सेवाकाल में जोड़े, केन्द्र के समान भत्ते दिये जावें आदि सहित 11 सूत्रीय मांग को सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।

CHURU : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हामिद मेवाती का किया भव्य अभिनंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here