उप तहसील दूधवाखारा में नहीं चूरू में शामिल रहने दें, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

0
553

चूरू। निकटवर्ती गांव इन्द्रपुरा व जोड़ी के ग्रामीणों ने दूधवाखारा उपतहसील में शामिल करने का विरोध करते हुए चूरू तहसील में रखने के लिए गांव जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला कलक्ट्रेट में इन्द्रपुरा व जोड़ी गांव को नव निर्मित उप तहसील दूधवाखारा में नही जोड़ने के लिए दोनों गांव के ग्रामीणों ने जिला कलकटर को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने बताया कि इन्द्रपुरा व जोड़ी गांव चूरू शहर के नजदीक है। नवसृजित दूधवाखारा उप तहसील इन गांवों से बहुत दूरी पर है। गांववालों को दूधवाखारा आने जाने में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है इसलिए कारण इन ग्राम पंचायतों को यथावत ही रखा जायें।उन्होंने कहा अगर इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरने व अनशन पर बैठेगें । ग्रामीणों ने बताया कि गांव से चूरू के लिए सुबह से शाम तक कुल 15 बसे आती और जाती है। परन्तु दूधवाखारा गांव में इन गांवो से एक भी बस नहीं जाती है। इसलिए इन्द्रपुरा व जोड़ी गांव के ग्रामीणों को दूधवाखारा आने के लिए चूरू होकर जाना पड़ेगा। जब चूरू आना ही पड़ेगा ग्रामीणों को तो फिर दूधवाखारा से जोड़ने का क्या तुक है। जबकि उन्हे समय और धन का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए इन गांवों को यथावत रखा जाने की कलक्टर से अपेक्षा की।ज्ञापन देनेवालों में इन्द्रपुरा सरपंच भंवर किशन सिंह, पूर्व सरपंच चेतराम सहारण, जिला परिषद सदस्य सम्पत सिंह खींवासर, नौंरगराम, हरदेवाराम, उम्मेद सिंह, रणवीर सिंह, जोखूराम, इन्द्रचन्द, चेजाराम, महेन्द्र सिंह, भादरराम, पुरखाराम व मनीराम आदि ग्रामीण शामिल थे।

CHURU : नौकरी की नौकरी….और सैर की सैर…….सरकारी कर्मचारी की मौज ही मौज…?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here