चूरू। वार्ड नं. 36 के लोगों ने कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नारायण बालाण का रविवार देर षाम भव्य अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बालाण घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुन के साथ जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया। वार्ड पार्षद विमल शर्मा ने बताया कि रमेश पापटाण की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में नारायण बालाण व सभापति पायल सैनी का मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल किरोड़ीवाल, जाफर खान, प्राप्त खान, पंकज सैनी, केसरदेव राठी, विनोद सैनी ने बालाण का अभिनंदन किया। इस दौरान सहादत फूड की ओर से नारायण बालाण को प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर बालाण ने सभी को धन्यवाद देते हुये कहा कि मैं इस सम्मान को हमेशा याद रखूंगा और आपके वार्ड व शहर से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति पायल सैनी ने कहा कि चूरू शहर में विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं। किसी भी वार्ड में विकास में कोई कमी नहीं रखी जा रही है और इस शहर में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह बताएं उनका काम तुरंत प्रभाव से किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट आनंद बलाण, घनश्याम शर्मा, कन्हैयालाल, योगेंद्र शर्मा, विनोद राठी, तौफीक खान, जीवण खान, महेश प्रजापत, नेमीचंद, गिरधारी लाल यादव, अख्तर खान, सफी मोहम्मद, विनोद शर्मा, यूनुस खान, श्रवण किरोड़ीवाल, दीपक सिंधी, प्रेम सेन, अंजू ढाका, बाबूलाल सैनी, कमल सोनी, लक्ष्मीपत यादव, लीलाधर सोनी, महेश प्रजापत, भवानी शंकर सैनी, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संपत पापटाण व प्रदीप सेन ने किया। पार्षद विमल शर्मा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।