चूरू ने पलक पांवड़े बिछाकर किया रेहाना रियाज का स्वागत

0
895

महिला आयोग अध्यक्ष पदभार संभालने के बाद पहली बार चूरू आईं रेहाना रियाज, चूरू में हुआ भव्य स्वागत, कहीं बाईक रैली और कहीं कच्छी घोड़ी नृत्य से हुआ महिला आयोग अध्यक्ष का स्वागत, स्वागत से अभिभूत रेहाना भाषण देते समय हुई भावुक

चूरू। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष पद संभालने के बाद रेहाना रियाज चिश्ती के पहली बार चूरू पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चूरू के कांग्रेस कार्यकताओं, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रेहाना का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रमों में महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।


चूरू जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही रेहाना का भव्य स्वागत किया गया। चूरू जिले की सीमा से लेकर उनके आवास तक बड़ी संख्या में स्वागत द्वार लगाए गए। डीटीओ ऑफिस से चूरू शहर तक युवाओं द्वारा बाईक रैली के साथ जुलूस के रूप में महिला आयोग अध्यक्ष का काफिला लाया गया। चूरू में प्रवेश के बाद रेहाना ने जिला कलक्ट्रेट स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
चूरू की सीमा से शुरू हुआ जुलूस आसेरी गेस्ट हाऊस में आकर संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं ने रेहाना को फूलमालाओं से लाद दिया। यहां कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए रेहाना रियाज की नियुक्ति को आम कार्यकर्ता का सम्मान बताया।स्वागत से अभिभूत रेहाना भाषण के दौरान अपने पति रियाज चिश्ती को याद कर भावुक नजर आईं और कहा कि जिनका कदम-कदम पर साथ मिला और जिनका मुझे यहां तक पहुंचाने में योगदान है, उनकी कमी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि जब से मुझे यह जिम्मेदारी मिली है, तब से मैं उन्हें याद कर भावुक हूं, उदास हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं, मैं इस स्नेह को जीवन भर भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि 33 साल से मैं फील्ड में काम कर रही हूं, लोगों की तकलीफ और पीड़ा से अनभिज्ञ नहीं हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर खरी उतरूं। उन्होंने कहा कि मेरी पहचान चूरू से है। उन्होंने कहा कि पद एक ही व्यक्ति को मिलता है लेकिन उसमें भागीदारी बहुत लोगों की होती है। मैं सबको साथ लेकर चलने और काम करने का प्रयास करूंगी। मेरी यह सोच है कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए, उनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से अपना काम करने की मेरी सोच रही है। मेरी कोशिश रही है कि महिला आयोग अध्यक्ष के रूप में अपने पद पर काम करते हुए मैं लोगों के साथ इंसाफ करूं और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूं।
पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने इस मौके पर कहा कि रेहाना रियाज की नियुक्ति से चूरू के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक नया बल मिला है।संचालन राधेश्याम चोटिया ने किया। धन्यवाद देहात कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने दिया। पूर्व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमजान खां, पूर्व प्रधान निर्मला सिंघल, मुखराम पूनिया, नौरंग वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में रियाज की नियुक्त को कार्यकर्ताओं का सम्मान बताया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अबरार खान, रामनिवास सहारण, संतोष मासूम, नौरंग वर्मा, निर्मला सिंघल, रमजान खां, जमील चौहान, विकास मील, हेमंत सिहाग, विश्वनाथ सैनी, नरेंद्र सैनी, मंगतू राम बागड़ा, दिलीप सिंधी, शेर खान मलकाण, आरिफ पीथीसर, महावीर नेहरा, रतन लाल जांगिड़, हसन रियाज चिश्ती, महेश मिश्रा, सुबोध मासूम, शराकत अली, ओम डायनामाईट, लालचंद सैनी, अरविंद भांभू, रामदेव बेरवाल, दीपिका सोनी, ज्योति सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख सीकर पूरण कंवर, आरिफ पीथीसर, आबिद खां मोयल, मुबारिक भाटी, हाजी निजामुद्दीन खां, फूलचंद मुनड़िया, पुरुषोत्तम बिजारणियां सहित बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण कार्यकर्ता, कई जिलों की महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।
इससे पूर्व जिले की सीमा से लेकर डीटीओ कार्यालय, एबीएस मोटर्स, कलक्ट्रेट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, बुक वर्ल्ड, शास्त्राी मार्केट, धर्मस्तूप सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार लगाकर एवं माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ भेंट कर रियाज का स्वागत किया गया।

कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ किया व्यापारियों ने स्वागत

शास्त्री मार्केट में व्यापारियों द्वारा महिला आयोग का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कच्छी घोड़ी नृत्य से सबका ध्यान खींचा। व्यापारियों ने आतिशबाजी की और पुष्पवर्षा कर तथा मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान बिलाल तुगलक, आमीन तुगलक, रियाज तुगलक, शंकरलाल गुर्जर, अमर सिंह, ललित गौतम, सचिन भांभू, समीन राईन, शोयल, इस्लाम खान, साबिर फतेहखानी, बशीर समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here