जनहित में अपनी कमाई देना सराहनीय : डॉ पुकार

0
581

पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में महणसरिया की स्मृति में नवस्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण

चूरू। श्रीमती फूलीदेवी शंकरलाल, राम निरंजन अग्रवाल महणसरिया की स्मृति में चूरू निवासी मुम्बई प्रवासी चंदा देवी एवं शशिकांत की ओर से चूरू के दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में नव स्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.महेश मोहनलाल पुकार ने किया।इस मौके पर डॉ पुकार ने कहा कि चूरू अंचल में जनहित में अपने खून-पसीने की कमाई देने वालों की एक लंबी परम्परा रही है और यहां के भामाशाहों ने शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में खूब दिल-खोलकर दान दिया है। अच्छी बात है कि आज भी सक्षम लोग इस परम्परा को निभा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने वाटर कूलर के लिए दानदाताओं की सराहना की और कहा कि वाटर कूलर यहां के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी साबित होगा। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि धन के अर्जन के साथ विसर्जन का गणित जिन लोगों ने समझ लिया, वे सच में महान लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे की भलाई के लिए अपनी कमाई को लगाना उसका सर्वोत्तम उपयोग है। उन्होंने कहा कि सक्षम लोग जब सामाजिक सरोकार के लिए आगे आएंगे, तो निस्संदेह हम एक बेहतर समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में भामाशाह प्रतिनिधि श्याम जैन ने कहा कि कॉलेज के लिए इस परिवार ने सहयोग दिया। इसके अलावा श्रीबिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट बैंगलोर से भी आवश्यक सहयोग करवाया जाएगा। प्राचार्य डॉ. पुकार ने अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए प्रेरक नरेन्द्र शर्मा तथा श्याम जैन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ हनुमान जयपाल, डॉ इकराम हुसैन, डॉ. दीपक चौधरी, डॉ विकास देवडा, डॉ रवि पंवार, लेखाधिकारी हीरासिंह मीना, मदन मोहन आचार्य, जनसम्पर्क विभाग के जसवन्त सिंह, रवि सेन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here