कोविड आईसीयू हैल्थ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का दिया प्रशिक्षण

0
379

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित आरसीएचओ कार्यालय में कोविड आईसीयू हैल्थ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान प्रशिक्षक डॉ.रणवीर सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डॉ.रणवीर सिंह ने कोविड आईसीयू ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पल्स ऑक्सीमीटर तथा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के बेहतरीन इस्तेमाल तथा आईसीयू में आक्सजीन सिलेंडर प्रयोग के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपातकाल में किस प्रकार एक आक्सीजन सिलेण्डर से दो मरीजों को लाभान्वित किया जा सकता है। डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा ने अंसक्रामक बिमारियों में बीपी, शुगर, कैंसर, हार्ट आदि के लक्षण व बचाव से सम्बन्धित जानकारी देते हुए मरीजों के डोर टू डोर सर्वे के रिकॉर्ड संधारण तथा इन मरीजों को एनसिडी एमओ पोर्टल को ऑनलाईन करते समय सावधानी बरतने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क मरीजों को चिकित्सकीय सेवाओं की विशेष जरूरत होती है उनका विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। कोविड नोडल प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ही प्रमुख हथियार है। उन्होंने सभी को वैक्सीनेशन के लिए मॉटिवेट करते हुए कहा कि हमें घर—घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन से ​वंचित लोगों का डेटा एकत्र करना है तथा सरकार की मंशानुसार शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को नियत समय में प्राप्त करना है।कार्याशाला में जीएनएम पंकज सोनी ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर बडी संख्या में चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here