चूरू। ग्राम पंचायत लूंछ के ग्राम गुसांईसर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय की ओर से सोेमवार को मौसमी बीमारियों के प्रतिषेध का काढा तैयार कर विद्यार्थियों को पिलाया गया।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रतिषेधात्मक आयुर्वेद वनौषधियों का काढा कम्पाउंडर राकेश कुमार बड़जाती द्वारा तैयार करवाया गया। रामावि गुसांईसर के प्रधानाध्यापक दिनेश कटेवा की देख रेख में विद्यालय के 111 विद्यार्थियों, 5 स्टाफ सदस्यों व अन्य 25 सहित 141 जनों को काढा पिलाया गया। प्रभारी शर्मा ने कोविड 19 से बचाव व रोकथाम संबन्धी स्वास्थ्य जागरुकता, मास्क लगाना, सोशियल डिस्टेंसिंग रखना, स्वस्थ दिनचर्या, ऋतुचर्या, रहन सहन, खानपान की स्वास्थ्य शिक्षा दी। 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को अनिवार्यतः वैक्सीनेशन करवाने व उनके परिवार जनों को शिड्यूल अनुसार समय बूस्टर डोज लगवाने हेतु बताया।
इस अवसर पर अध्यापक गुरदयाल सिंह, रामनिवास, संदीप शर्मा ने वितरण व्यवस्था बनाई। इस दौरान विद्यालय के 15 वर्ष एवं अधिक आयु के 10 विद्यार्थियों को एएनएम ज्योति द्वारा कोविड 19 वैक्सीन लगाई गई।