चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की निर्देशों के बाद जिलेभर में चाईनीज मांझा पकड़ने की कार्यवाही लगातार जारी है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बाजार में गई प्रशासन की टीम ने 14 चरखी चाईनीज मांझा पकड़कर नष्ट किया। तहसीलदार धीरज झाझड़िया ने बताया कि जिला कलक्टर एवं एसडीएम राहुल सैनी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य के नेतृत्व में भेजी गई टीम ने बाजार में छापा मारकर 14 चरखी चाईनीज मांझा पकड़कर जब्त किया और जलाकर नष्ट किया। सभी दुकानदारों को पाबंद किया गया है कि यदि दोबारा चाईनीज मांझा बेचते हुए पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। टीम में भू अभिलेख निरीक्षक विनोद कुमार, पटवारी सुरेंद्र प्रजापत आदि शामिल रहे।