चूरू। रतननगर नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने गुरुवार को रतननगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं रोगियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें अस्पताल के महिला वार्ड, शिशु वार्ड आदि में जाकर भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली ओर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होनें नगरपालिका द्वारा अस्पताल परिसर में बनाये गये आधुनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां मिली गन्दगी एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने पर अस्पताल प्रभारी को साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। ।अस्पताल प्रभारी डॉ. मेघराज सैनी ने कोई सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं होने की बात कही, जिस पर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने तत्काल सफाई निरीक्षक को एक सफाई कर्मी की स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा अस्पताल में बनी पानी की टंकी जिसमें बरसाती पानी एकत्रित होता है और अस्पताल में काम में लिया जाता है के लिए पाईप लाईन डाले जाने की भी मांग की गई, जिस पर पालिकाध्यक्ष ने शीघ्र ही पाईप लाईन की फिटिंग करवाये जाने का आश्वासन दिया।