कायाकल्प में दूधवाखारा सीएचसी को राज्य स्तर पर 15 लाख का प्रथम पुरस्कार

0
494

साहवा व कानोता को एक-एक लाख का पुरस्कार, खंडवा पट्टा पीएचसी को विजेता रहने पर डेढ़ लाख का पुरस्कार

चूरू। प्रदेश में चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चूरू जिले के दूधवाखारा सीएचसी को राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम में 15 लाख का प्रथम पुरस्कार दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साहवा व कानोता को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया है। सीएमएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सीएचसी दूधवाखारा को राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम में 15 लाख का प्रथम पुरस्कार व कानोता व साहवा को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार मिला हैं। सभी पुरस्कार के लिए राज्य स्तर से वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खडवा पट्टा विजेता रही हैं। खंडवा पट्टा पीएचसी को प्रथम स्थान पर डेढ़ लाख का पुरस्कार दिया गया हैं।।

दस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार

जिले के दस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50-50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है। जिसमें दाउसर, घणाउ, घंटेल, लाछड़सर, बीनादेसर, फोगा, सात्यूं, कातर छोटी, शिमला व सातड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य को 50-50 हजार रूपये पुरस्कार कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रदान किया गया हैं। कायाकल्प के तहत राज्य स्तरीय चिकित्सा टीमों द्वारा चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के आधार पर चिकित्सा संस्थान को विभिन्न स्तर पर मार्किंग होती है। उसी के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here