अवैध शराब का परिवहन करते 2 गिरफ्तार, 844 कार्टन में करीब 80 लाख की शराब जब्त

0
489

सालासर । मनोज मिश्रा नशाखोरी और नशे के अवैध परिवहन के खिलाफ चूरू पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशन में जिलेभर में नशे के अवैध परिवहन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरूवार को सालासर थाना पुलिस ने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब पकडी है।पुलिस ने अवैध शराब मय टैंकर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सालासर थाना प्रभारी संदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुरूवार को नेशनल हाईवे 58 पर पार्वतीसर की पुलिया के निकट पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। नाका बंदी के दौरान पुलिस ने टैंकर को रोककर पूछताछ की तो टैंकर चालक सवालों के सही जवाब नहीं दे सके। अंदेशा होने पर पुलिस ने टैंकर की जांच की तो टैंकर में छिपा कर हरियाणा से गुजरात ले जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के 844 अवैध कार्टन मिले, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रूपये बताई जा रही है।पुलिस ने ट्रक चालक बाढ़मेर निवासी रूघसिंह राजपूत व सांगसिंह राजपूत को हिरासत में ले लिया तथा अवैध शराब मय टैंकर जब्त कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here