भामाशाहो के सहयोग से ही जीत पायेगे कोरोना से जंग-पायल सैनी

0
242

चूरू। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिये हर पीडित और जरूरतमंद की सेवार्थ भामशाहो से सहयोग लिये जाने की अपील पर भामाशाह आज भी आगे आ रहे है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी के आग्रह पर चूरू नागरीक परिषद कोलकाता द्वारा इसी संदर्भ में एक लाख रूपये की सहायता राशि भिजवायी गयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी चूरू नागरीक परिषद द्वारा नगरपरिषद को निरंतर सहयोग किया जाता रहा है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने नागरीक परिषद और उनके पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसी वैश्वीक महामारी से शासन और प्रशासन अकेला नही लड सकता सभी के सहयोग से ही इस लहर को चूरू सहित पूरे प्रदेश में कमजोर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हालांकि कोरोना अभी गया नही है कमजोर ही हुआ है इसलिये अभी भी इससे बचने और सावधान रहने की महती आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here