काँग्रेस नेताओं ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

0
337

चूरू। विधायक राजेन्द्र राठौड की अगुवाई मे राज्य सरकार द्वारा रोक होने के बावजूद सभा कर जूलूस निकालने को लेकर काँग्रेस नेताओं ने कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमति रेहाना रियाज, पी.सी.सी. सदस्य रियाजत अली खान, प्रदेश पर्यावरण प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष काँग्रेस के मुस्ताक खान देहात काँग्रेस अध्यक्षरामनिवास सारण पूर्व शहर ब्लाॅक काँग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया काँग्रेस नेता मो. जमील चैहान, अरविन्द भाम्भू ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बृहस्पतिवार को विधायक द्वारा अपने आवास पर सभा करने, आवास से कलेक्ट्रेट तक रैली जूलूस निकालने तथा कलेक्टर कार्यालय मे जबरन एक दर्जन लोगो के घुसने को लेकर कोविड 19 के आपदा अधिनियम राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उलघंन करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मास्क नहीं होने दुकानदार द्वारा समय सीमा के बाद दुकान खुली होने शादी समारोह में पचास से अधिक मेहमान होने आदि कार्यों में अवहेलना करने पर अर्थदण्ड, क्वारिटिन जैसे दण्ड आम आदमी को प्रशासन द्वारा दिये जा रहे है फिर 100 से 150 लोगो की सभा एवं जूलूस के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञापन में लिखा गया है कि राठौड के विधायक हो जाने से वे कानून से ऊपर नही है प्रशासन द्वारा आंख मीचने से लगता है कि रसूखदार व्यक्ति के प्रति प्रशासन कार्यवाही से बच रहा है। ज्ञापन की प्रति जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here