जन आक्रोश रैली में इस कारण नहीं आए थे सांसद राहुल कस्वा

0
379

चूरू। देश की सबसे बड़ी पंचायत में चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनधित्व कर रहे सांसद राहुल कस्वां से जब बुधवार को प्रेस काॅफ्रेंस में पत्रकारों ने पूछा की 11 अप्रैल को चूरू में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ के सम्मान समारोह में नहीं आने का कारण क्या रहा तो उन्होंने तपाक से कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए वे नहीं आ पाए। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां व पूर्व विधायक कमला कस्वां के नहीं आने पर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद कस्वां ने कहा कि उनका भादरा में कार्यक्रम पहले से तय था और उनके स्वयं की तबीयत ठीक नहीं थी इसी कारण से जन आक्रोश रैली में नहीं आ सकें। आपके नहीं आने पर यहां तरह के कयास लगाए गए के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावों के समय में अक्सर इस तरह के सवाल उठते हैं। वे भाजपा के कार्यकर्ता है और पार्टी के कार्यक्रम में नहीं आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है लेकिन स्वास्थ्य जैसी परिस्थितियों में कभी कभी ऐसा हो जाता है। भाजपा में किसी के साथ भी कोई मतभेद नहीं है। भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं में समानता है वे एकजुट होकर आनेवाला चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को राजस्थान से विदा होना होगा तो लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, फतेहचंद सोती अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here