चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष बुधवार को चूरू आएगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगें। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी ने बताया कि, इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ अपने निवास पर जनुसुनवाई करेंगें, तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगें। उन्होंनें बताया कि अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राजेन्द्र राठौड़ कोरोना काल में चल रहे विभिन्न सेवा कार्यों की समीक्षा भी करेंगें।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ लगभग प्रत्येक सप्ताहांत चूरू प्रवास पर रहते हैं परंतु पिछले दिनों अपने मित्र और पूर्व मंत्री स्व दिगम्बर सिंह की धर्मपत्नी के बीमार होने पर राठौड उनकी देखभाल के लिये दिल्ली चले गए थे ।
आपको बता दे कि कोराना की दूसरी लहर के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड की प्रेरणा से चूरू मॉडल प्रोग्राम, जंहा बीमार वहीं उपचार, अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में 2 कोरोना योद्धाओं की नियुक्ति की गई थी। इन कोरोना योद्धाओं को राजेन्द्र राठौड की ओर विभिन्न मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे, जिनकी सहायता से ये घर घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रहें हैं।