भरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने डीबी अस्पताल को दी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलैंस

0
489

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित डीबी जनरल अस्पताल को बनाकर आमजन के लिए सुपुर्द करने वाले भरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को करीब 22 लाख रुपए कीमत की अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त एंबुलैंस राजकीय डीबी जनरल अस्पताल को प्रदान की गई। अस्पताल के प्रथम पीएमओ डॉ एमएल शामसुखा एवं पीएमओ डॉ एफएच गौरी की प्रेरणा एवं सहयोग से, स्वर्गीय प्रेमादेवी भरतिया की स्मृति में प्रदान की गई इस एंबुलैंस का मंगलवाार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि चूरू के विकास में भरतिया परिवार का बड़ा योगदान रहा है। अपनी मेहनत की कमाई को आमजन के हितार्थ लगा देना कोई कम बात नहीं है। ऎसे भामाशाहों के सहयोग के चलते हम कोरोना महामारी से जंग में लड़ पा रहे हैं। उन्होंने परिवार की सराहना करते हुए कहा कि एंबुलैंस जिले के रोगियों के लिए उपयोगी साबित होगी और निस्संदेह इसका लाभ लोगों को आवश्यकता पड़ने पर मिलेगा। पीएमओ डॉ एफ एच गौरी ने इस एंबुलैंस के लिए ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा जैसी सुविधा के लिए सहयोग निस्संदेह सराहनीय है और दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने बताया कि भरतिया अस्पताल का भवन 1965 में इसी परिवार ने बनाकर जिले की जनता को समर्पित किया था। उसके बाद टी.बी. अस्पताल, ऊपर का भवन भी इसी ट्रस्ट ने बनवाया तथा सामने की धर्मशाला भी लोकार्पित की। इस प्रकार इस परिवार का बड़ा सहयोग रहा है। उन्हाेंने बताया कि रविवार को ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सोमवार को 25 बैड की आपातकालीन सेवाओं के शुभारंभ के बाद तीसरे दिन मंगलवार को इस एंबुलैंस का मिलना सुखद संकेत है। निस्संदेह अस्पताल के संसाधनों में इजाफा इस महामारी से लड़ने में तो काम आएगा ही, आगे भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व पीएमओ डॉ एमएल शामसुखा ने बताया कि भरतिया परिवार का चूरू के प्रति बड़ा जुड़ाव है तथा वे भविष्य में भी यथासंभव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलैंस में किसी प्रकार के अन्य आवश्यक आधुनिक उपकरण की जरूरत पड़ेगी, तो उसके लिए भी ट्रस्ट ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान डॉ जेपी चौधरी, डॉ प्रमोद अग्रवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, मामराज इसराण, निशांत, प्रशांत सहित संबधित व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here