चूरू। चूरू की युवा कवयित्री डिंपल राठौड़ ने सोमवार को ऑल इंडिया पोयटेस कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित इंटरनेशनल पोएटिक वेबीनार में अपनी कविताएं पढीं।कॉन्फ्रेंस की ओर से सोमवार शाम पांच बजे से सात बजे तक प्यार, शांति और सद्भाव पर आधारित बहुभाषी कविता पाठ का आयोजन किया गया। वेबीनार में देशभर से विभिन्न भाषाओं की कवयित्रियां शामिल हुईं। डिंपल ने वेबीनार में अपनी चर्चित कविताएं ‘वो पांच दिन’ व ‘श्रद्धा’ प्रस्तुत कीं। उल्लेखनीय है कि राजगढ़ के भोजाण गांव की डिंपल राठौड़ स्त्री विमर्श से जुड़ी मुखर अभिव्यक्ति के लिए जानी जाती हैं और हाल ही में प्रकाशित इनका कविता संग्रह ‘जब भी मिलना’ काफी चर्चित हो रहा है।