चूरू। लायन्स क्लब चूरू की नोमिनेशन कमेटी की मीटिंग जूम एप्प पर हुई जिसमें लायनेस्टिक वर्ष 2021-22 के लिए कार्यकारिणी घोषित की गई । अध्यक्ष लायन सुनील रंजन टकणेत ने बताया कि नामिनेशन कमेटी चेयरमैन लायन शैलेन्द्र माथुर ने लायनिस्टिक सत्र 2021-22 की कार्यकारिणी की घोषणा की जो इस प्रकार है। अध्यक्ष – लायन विनोद शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष – लायन सुनील रंजन टकणेत उपाध्यक्ष प्रथम – लायन संजय कस्वां, उपाध्यक्ष द्वितीय – लायन चन्द्रप्रकाश खत्री उपाध्यक्ष तृतीय – लायन मनोज जांगिड़, सचिव – लायन राजीव शर्मा सह सचिव – लायन डाॅ. पवन जांगिड़, कोषाध्यक्ष – लायन संजीव कुमार वर्मा सह कोषाध्यक्ष – लायन संजय मित्तल, टेमर – लायन पुनीत अग्रवाल टेल ट्वीस्टर – लायन रामचन्द्र निराणिया निदेशक – लायन ताराचन्द प्रजापत, लायन नन्दलाल सहारण, लायन आबिद खान लायन बजरंग महनसरिया, लायन राजेश भावसिंहका चेयरपर्सन मेम्बरशीप ग्रोथ कमेटी – लायन आर.सी. राजोतिया नोमिनेशन कमेटी द्वारा अनुशंसित एवं साधारण सभा द्वारा अनुमोदित कार्यकारिणी को उपस्थित सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी एवं विश्वास जताया कि नए सत्र में सेवा के नए आयाम स्थापित होंगे एवं क्लब सामाजिक कार्यों में अनवरत सक्रिय भूमिका निभाएगा।