कोरोना की बात- प्रशासन के साथ ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

0
1000

जिला प्रशासन ने लॉफ्टर चैंपियन और प्रख्यात हास्य कलाकार ख्याली सहारण के जरिए कोरोना जागरूकता वेबिनार का किया आयोजन 

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात 9 बजे से 10 बजे तक जिला प्रशासन ने एक घंटे का कोरोना की बात-प्रशासन के साथ ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, फिल्मस्थान, सम्प्रीति संस्थान व ओएसिस सैनिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वेबिनार में लॉफ्टर चैंपियन और प्रख्यात हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल , जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन और सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट के साथ कोरोना रोकथाम को लेकर अब तक की गई कार्यवाही और भविष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला कलक्टर ने विस्तार से बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे 31 मई तक अपने परिवार का इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से कर लें। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत कोरोना और ब्लैक फंगस के इलाज को भी शामिल कर लिया है। लिहाजा 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का सभी लाभ उठाएं। लाइव कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर पुलिस के द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि घर से लोग अनावश्यक रूप से नहीं निकलें। हालांकि जिले में लोग मास्क लगाते हैं। लेकिन उसे नाक को भी ढक कर रखें। साथ ही कहा कि कोरोना की महामारी को हम सब मिलकर ही लड़ पाएंगे। इसलिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। अनावश्यक रूप से इधर उधर ना जाएं। शादी विवाह समेत अन्य समारोह को टालें। अन्यथा आपको बड़ी असुविधा हो सकती है। ऐसे आयोजनों से कोरोना बीमारी फैलाने का खतरा ज्यादा रहता है। सीईओ जिला परिषद रामनिवास जाट ने बताया कि गांवों में लोग अब भी खांसी जुकाम वाले मरीजों के बारे में जानकारी कम देते हैं उन्हें लगता है कि प्रशासन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा देगा। ऐसा नहीं है। डोर-टू-डोर सर्वे की जो टीम गांवों में जा रही है। अगर किसी को खांसी जुकाम है या कोई बीमार है बुखार है तो उन्हें बताएं। ताकि लोगों को प्राथमिक स्तर पर ही इलाज दिया जा सके। टीम मेडिकल किट दे रही है। उसे लें और बुखार नहीं उतरने पर डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही सरपंचों से उन्होने अपील की कि गांवों में बाहर से आने वाले लोगों का ध्यान रखें। साथ ही जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं उनका होम आइसोलेशन सुनिश्चित करें। ताकि वे बीमारी को गांव में ज्यादा ना फैलाएं। लॉफ्टर चैंपियन और प्रख्यात हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने गीतों के माध्यम से दर्शकों को कोरोना जैसे नेगेटिव माहौल में पॉजिटिविटी के साथ रहने को लेकर प्रेरित किया। साथ ही कहा कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी किए उनका लोग अक्षरश पालन करें। कोई कोरोना पॉजिटिव है या कोई बाहर से आया है तो उसका होम क्वारेंटीन की पालना को लेकर आसपास के लोग भी सजग रहें। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। साथ ही श्री सहारण ने कहा कि सरकार 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीके की व्यवस्था खुद के पैसे से कर रही है। करीब 3 हजार करोड़ रूपए राजस्थान सरकार इसमें खर्च कर रही है। लिहाजा जिले के भामाशाह इत्यादि इसमें सरकार का आर्थिक सहयोग करें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी को हम सब मिलकर ही खत्म कर पाएंगे। इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here