उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड ने किया अटल संजीवनी बैंक का शुभारंभ

0
334

राठौड की प्रेरणा से जिला अस्पताल को मिले 60 ऑक्सीजन सिलेंडर

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने प्रसिद्ध समाजसेवी और भामाशाह प्रदीप सरावगी, बनवारी लाल सोती, पवन गोटेवाला और राकेश अग्रवाल, चंद्रा राम गुरी, बीकानेर के रामनिवास, हरलाल सहारण, डॉ वासु देव् चावला, राधेश्याम डोकवे वाला के सौजन्य से 60 ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना रोगियो के लिये चउव एफ एच गौरी को भेंट किये। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भामाशाहों का धन्यवाद दिया और कहा कि भामाशाह के सहयोग से जल्द ही इन 60 सिलेंडर को 101 संख्या तक बढ़ा दिया जाएगा, साथ ही 100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता वाला संयंत्र शीघ्र ही चीन से आयात किया जा रहा है जो एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा जिससे चूरू की जनता को ये100 सिलेंडर स्थाई रूप से प्रतिदिन प्राप्त होंगे। इस अवसरपर राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दिन रात सेवा कार्यो में जुटे हैं उन्होंने कहा कि वो लगातार इस मामले की निगरानी व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं। मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर ने बताया कि इस अवसर पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि,निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिला अद्यक्ष वासु चावला, वसंत शर्मा,मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी ,विधानसभा संयोजक पदम् सिंह,पूर्व सभापति मुरली शर्मा,प्रधान दीप चंद राहड़, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान, जिला आई टी संयोजक रमेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री सुनील खटीक,युवा मोर्चा के गोपाल बालान,राजेन्द्र सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर प्रशासन की और से एस.डी.एम अभिषेक खन्ना, डाॅ एफ एच गौरी, डॉ साजिद चैहान ने ऑक्सीजन सिलेण्डर उपनेता प्रतिपक्ष से प्राप्त किये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here