तूफान की आहट से अलर्ट हुई शहर की सरकार

0
538

आपदा के समय नागरिकों का सहारा बनेगी नगर परिषद — पायल सैनी
आयुक्त बोले, जरूरतमंद परिवारों को सूचिबद्ध किया, आपात स्थिति में करेगें शिफ्ट

चूरू। मौसम विभाग द्वारा ताउते तुफान कि भारी चेतावनी की आंशकाओ के चलते नगरपरिषद सभापति पायल सैनी और आयुक्त
हेमाराम चैधरी ने बुधवार को शहर के रामसरा बाईपास रोड, जयपुर पुलिया के नीचे, मौसम विभाग के पास तथा जिला उद्योग केन्द्र के आस-पास झुग्गी झोपडिया बनाकर बरसो से खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बसर करने वाले परिवारो से मिलकर ताउते तुफान को लेकर उन्हे सावधान करते हुये कहा कि मौसम विभाग ने तीन दिन के लिये रेड अलर्ट जारी किया हुआ है और ताउते तुफान का रूख चूरू की तरफ भी हो सकता है यदि ऐसा होता है तो किसी को भी अपनी जान माल की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है और ना ही इस प्राकृतिक आपदा से किसी को डरने की। सभापति पायल सैनी ने करीब दो घण्टे घूम-घूमकर तथा हर झुग्गी झोपडी के एक-एक परिवार के लोगो से मिलकर उन्हे आश्वास्त किया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना जैसी महामारी से तो निपट ही रहे है लेकिन अचानक ही ताउते जैसी आयी प्राकृतिक आपदा को लेकर भी उन्हे आप जैसे परिवारो की काफी चिन्ता है उन्ही के निर्देश पर मै आज आपके बीच पहुंचकर आपको यह विश्वास दिलाने आयी हूं कि किसी भी प्राकृतिक आपदा या तुफान से आपको डरने की जरूरत नहीं है चूरू नगरपरिषद ऐसी आपदा के समय आप सब परिवारो के साथ है। उन्होने झुग्गी झोपडी परिवारो को बताया कि यदि भारी बारीश और तुफान जैसी स्थिति बनती है तो नगरपरिषद ने आप सभी परिवारो के रहने खाने कि समुचित व्यवस्था अपने स्तर पर पूर्व में ही कर रखी है अतः किसी भी परिवार को डरने की जरूरत नहीं है नगरपरिषद ऐसी आपदा के समय आपका सहारा बनेगी।नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रहने वाले इन सभी परिवारो को सूचीबद्ध कर लिया गया है और आपदा के समय में इन परिवारो को आश्रय स्थल, पार्थ सिटी एवं शहर कि बन्द पडी धर्मशालाओ में ठहरने की व्यवस्था कर दी जायेगी जिसके लिये प्लान बनकर तैयार है फिलहाल इन्दिरा रसोई के माध्यम से झुग्गी झोपडियो में रहने वाले परिवारो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सुशीला सुण्डा भी मौजुद रही।

प्रशासन के साथ भामाशाहों का हाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here